प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट डिग्री कॉलेज परिसर स्थित बिजली के पोल के पास न्यू मार्केट बच्चू यादव का भैंस के ऊपर 11 सितंबर को बिजली के तार गिरने से भैंस की मृत्यु हो गई।
इस संबंध में पीड़ित बच्चा यादव ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह लगभग दस बजे डैम के आसपास में भैंस चराने के लिए खोला गया था। भैंस चरते चरते अचानक तेनुघाट डिग्री कॉलेज (Digree College) परिसर में चला गया, जहां बिजली पोल के समीप बिजली का तार टूटकर गिर गया था।
उसने बताया कि उक्त विद्युत प्रवाहित टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से उसके भैंस की मृत्यु हो गई। उसने बताया कि इस घटना से उसका कमर टूट गया। यही एक सहारा था। यादव ने बताया की उक्त भैंस दोनों टाइम मिलाकर लगभग 15 लीटर दूध देती थी, जिसका कीमत उसने लगभग 70000 बताया।
इस संबंध में तेनुघाट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने बताया कि रविवार होने के कारण आज वे कॉलेज में नहीं थे। रिट कंप्यूटर संस्थान का परीक्षा कॉलेज परिसर में चल रहा था, जिससे उन्हें छात्रों द्वारा फोन कर बताया गया कि बिजली की करंट लगने से एक भैंस का मृत्यु हो गया है। उन्होंने तुरंत बिजली मिस्त्री दुलार यादव को फोन कर इसकी सूचना दिया और सभी को सूचित किया गया।
मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, सरोज कुमार, बिजली विभाग के कर्मचारी दुलार यादव, मुन्ना यादव, वासुदेव यादव सहित महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर धनंजय रविदास, प्रमोद कुमार शर्मा, नागेश्वर यादव सहित कई रहिवासी उपस्थित थे।
246 total views, 1 views today