चार साल बाद भी अधूरा है बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से लगभग 32 किलोमीटर दुर ऐतिहासिक वैशाली गढ़ में 72 एकड़ भूमि पर 315 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप का शिलान्यास वर्ष 2019 के फरवरी माह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। इसे वर्ष 2021 में ही पूरा होना था, जो अभीतक अधूरा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आधुनिक रूप से तैयार इस बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप को मुख्यमंत्री वर्ष 2023 में पूरा होते देखना चाहते हैं। इसके लिये वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा प्रत्येक माह कार्य स्थल पर जाकर स्वयं निर्माण कार्य का मुआयना कर रहे हैं।

इसे लेकर 21 जून को वैशाली के जिलाधिकारी मीणा स्वयं निर्माण स्थल पर जाकर कार्य प्रगति का जायजा लिया और वैशाली गढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं बुद्ध स्मृति स्तूप सहित उस परिसर में बन रहे अन्य भवनों के प्रगति कार्य का पुनः निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक चीज की जानकारी प्राप्त की।

समीक्षा के दौरान उपस्थित प्रोजेक्ट मैनेजर को बुद्ध स्तूप का निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन जरूरी पत्थरों को तराशने तथा नक्काशी कार्य में और तेजी लाकर सम्पूर्ण निर्माण कार्य को तय समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्तूप के प्रत्येक लेयर में अभी और कितना पत्थर लगेगा और अभी कितना पत्थर यहाँ मौजूद है इसका सही से आकलन कर लेयर वार लगने वाले पत्थरों को अलग अलग रखवा दिया जाय।

जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां दो शिफ्ट में दिन-रात कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कार्य मे लगे हुए श्रमिकों को पेयजल सहित अन्य सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाय। जहाँ पर श्रमिक रह रहे हैं, वहां पर जिलाधिकारी जाकर एक एक चीज को देखा और वहाँ साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *