ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में सिहोडीह स्थित बुद्ध विहार कॉलोनी में संचालित बुद्ध ज्ञान विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम आयोजित कर बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर व सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाकर किया गया। विद्यालय परिसर में स्थित बुद्ध मन्दिर के पास पंचशील ध्वज फहराया गया और कार्यक्रम में शामिल गणमान्य जनों ने एक साथ बुद्ध वंदना गाकर विश्व शांती की कामना की। यहां प्रसाद के रुप में खीर का वितरण किया गया।
संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राघुनाथ मौर्य, सम्राट अशोक क्लब उत्तरप्रदेश, विशिष्ट अतिथि एपवा नेत्री प्रीति भास्कर, आइना के महेश अमन, कुशवाहा संघ के महामंत्री ओमप्रकाश महतो ने दीप प्रज्वलित कर उद्घघाटन किया। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्वेता सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो सहीत भरत नाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर तथा संस्थान के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम के आयोजक सह विद्यालय के संस्थापक निर्मल महतो व अंजू देवी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुद्ध ज्ञान विद्यालय परिवार की ओर से बुद्ध पुर्णिमा महोत्सव धुमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
भीखू प्रज्ञाकृति ने बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व में शांती स्थपित करने के लिए महामानव बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य रणधीर कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, राखी मिश्रा, श्वेता सिन्हा, प्रिया कुमारी, बैजनाथ प्रसाद वर्मा उर्फ बैजू, अमरेश वर्मा, रीतलाल प्रसाद, नवीन कुमार सहीत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।
171 total views, 1 views today