एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके प्रबंधन रेस है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल मुख्यालय रांची से बीएंडके एरिया को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन क्षेत्र को 71 लाख टन उत्पादन के करीब पहुंचने की संभावना दिख रही है। बताया जाता है कि बीते 19 मार्च तक एरिया 65.25 लाख टन कोयला उत्पादन कर चुका है। अगले बारह दिनों यानी 31 मार्च तक शेष 25 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य पूरा करने के लिए जोर लगाया जा रहा है। हालांकि, क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) चित्तरंजन कुमार उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
इस वजह से आई उत्पादकता में गिरावट
बता दें कि, सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो तथा खासमहल की शिफ्टिंग की समस्या के कारण खदान का विस्तार नहीं हो पा रहा है। जिससे प्रबंधन को कोयला उत्पादन में काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। समय-समय पर स्थानीय विस्थापितों की ओर से अधिकार की मांग को लेकर खदान बंद कराए जाने पर भी उत्पादकता में गिरावट आई है।
47 total views, 1 views today