बीएंडके ने 71.40 लाख टन कोयला उत्पादन तथा 102 लाख धनमीटर ओबी निकाला-राव

क्षेत्र ने 75.27 लाख टन कोयला किया डिस्पैच-जीएम

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जब से सीसीएल (CCL) के सीएमडी पीएम प्रसाद बने हैं तब से लगातार कोयला का उत्पादन बढ़ रहा है। उक्त बातें बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव (General manager MK Rao) ने एक अप्रैल को प्रेस वार्ता में कही।

बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके मुख्यालय करगली में आयोजित प्रेस वार्ता में जीएम राव ने बातचीत के क्रम मे बताया कि बीएंडके क्षेत्र द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में 71.40 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया गया जबकि 102.18 लाख धनमीटर ओबीआर रिमूव किया गया।

साथ हीं 75.27 लाख कोयला का डिस्पैच किया गया है। जीएम राव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 21- 22 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के विषम परिस्थिति के बाद भी शून्य दुर्घटना, शून्य हानी के बावजूद कोयला उत्पादन हुआ।

राव ने कहा कि सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, कर्मचारी, अधिकारी, श्रमिक संगठन, विस्थापित व ग्रामीण आदि के सहयोग से प्रक्षेत्र कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

मौके एसओपी राजीव कुमार, एएफएम सुशील कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स, क्षेत्रिय सर्वे अधिकारी देवोजीत मजमुदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *