वित्त वर्ष 2025-26 मे पूरा करेगे 118 लाख टन कोयला उत्पादन-चितरंजन कुमार
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के बीएंडके परिवार के समस्त सदस्यों के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 में 71.177 लाख मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन संभव हो पाया है।
उक्त बातें बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार ने एक अप्रैल को कही। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2025-26 मे सीसीएल मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्य 118 लाख टन कोयला सहित ओबी निस्तारण 131 लाख क्यूबिक मीटर को पूरा करेंगे। कहा कि रैक लोडिंग में भी बीएंडके क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष में 865 रैक लोड किया, जो अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। कहा कि पिछले वर्ष 778 रैक डिस्पैच किया गया था। यह पिछले बार से 11 परसेंट अधिक है। निश्चित ही यह उत्पादन क्षेत्र को और उन्नति करने में मदद करेगा।
महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने कहा कि उत्पादन के अलावा बीएंडके क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष कल्याण का भी बहुत काम किये। क्षेत्र के अधिकारी और कॉलोनी के सैकड़ो आवास, करगली आफिसर्स क्लब, महाप्रबंधक कार्यालय और करगली गेस्ट हाउस आदि का मरम्मत कराया गया। क्षेत्र महाप्रबंधक और एरिया सेल ऑफिसर त्यागी ने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु सिंह की सकारात्मक सोच, क्षेत्र के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कठिन परिश्रम, यूनियन प्रतिनिधिगण एवं स्टेकहोल्डर्स का हमारे ऊपर विश्वास का परिणाम है। पुनः मै इस उपलब्धि पर सभी को साधुवाद देता हूँ।
43 total views, 1 views today