स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में जुटा बीएंडके प्रबंधन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से सीसीएल बीएंडके एरिया मिशन को सफल बनाने में जुटी है।

इसे लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत 23 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली- चलकरी के बीच बने अटल सेतु पुल पर क्षेत्र के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र (B&K Area) के जीएम एम कोटेश्वर राव ने स्वच्छता अभियान में कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ हिस्सा लेकर व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति जागरुक रहने का आग्रह किया।

इस अभियान के अंतर्गत पुल पर से कूड़ा-कचरा हटाकर साफ सफाई की गयी। उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर साफ-सफाई की।

यहां महाप्रबंधक राव (General manager Rao) ने कहा कि यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आस पास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें। उन्होंने सभी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना को पूरा करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि सीसीएल मे कार्य करते हुए स्वच्छता को अंगीकार कर देश की सेवा करें। जीवन में स्वच्छ रहने, अपने आस-पास के क्षेत्रों को साफ रखने तथा स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए। स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ कामकाजी परिवेश को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने में सीसीएल हमेशा अग्रणी रहा है।

मौके पर राजीव कुमार सिंह (पीओ- खासमहल), प्रवीण कुमार (स्टाफ ऑफिसर-उत्खनन), सत्यार्थी कुमार (स्टाफ ऑफिसर- पी एन्ड पी), शम्भू कुमार झा (स्टाफ ऑफिसर- सेफ्टी), ज्ञानेन्दू दुबे (एरिया फाइनेंस मैनेजर), डॉ सजल कुमार भारतीय (एरिया मेडिकल ऑफिसर), सी.एस. आर ऑफिसर निखिल अखौरी, सहायक प्रबंधक कार्मिक विश्वास वत्स, प्रेक्षा मिश्रा, श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 129 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *