एक जनवरी से कारो परियोजना से कोयला उत्पादन शुरू हो जायेगा-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा बीएंडके क्षेत्र के पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक महाप्रबंधक के रामाकृष्णा के साथ 14 दिसंबर को हुई। इस अवसर पर इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे महाप्रबंधक को बुके देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा ने कहा कि कोयला उत्पादन मे इनमोसा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
बैठक में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने को लेकर मंथन किया गया। जीएम ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए कोयला उत्पादन जरूरी है, परंतु उससे भी जरूरी सुरक्षित वातावरण में लक्ष्य को हासिल करना है।
उन्होंने कहा कि उत्पादन में बेहतर काम करने वाले कामगारों को सेफ्टी वीक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य को डिपार्टमेंटल व आउटसोर्सिंग दोनो को समन्वय बनाकर काम करना होगा। कहा कि चालू वित्तीय वर्ष मे अभी तक 35 लाख टन कोयला उत्पादन हुआ। निश्चित हीं 75 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करेगे।
महाप्रबंधक रामकृष्णा ने कहा कि आगामी एक जनवरी से क्षेत्र के कारो परियोजना से कोयला उत्पादन शुरू हो जायेगा। महाप्रबंधक ने इनमोसा पदाधिकारियों को जनोपयोगी कार्यों को कराने का भरोसा दिलाया। इनमोसा प्रतिनिधियों ने भी महाप्रबंधक को आश्वस्त किया कि कंपनी हितों के लिए प्रबंधन को हमेशा सकारात्मक पहल रहेगा। उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर इनमोसा प्रतिनिधियों ने एकेकेओसीपी और बोकारो कोलियरी में उपकरणों की कमी, वेलफेयर कार्यों की असंतोषजनक हालत, श्रमिकों के लिए शुद्ध और नियमित पेयजल की सप्लाई, समय पर पदोन्नति सहित अन्य मुद्दों को रखा। बैठक में इनमोसा के सभी प्रतिनिधियो ने भी अपना अपना सुझाव दिया।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, एरिया अध्यक्ष अनिल सिंह, एरिया सेक्रेटरी डीपी मौर्या, कारो सचिव निरंजन सिंह व अध्यक्ष डोमन पासवान, बोकारो कोलियरी सचिव रोशन सिंह व अघ्यक्ष लव कुमार सहित भूषण मांझी, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, ओमप्रकाश कुमरे, पुरुषोत्तम कुमार, संतान हेंब्रम, सुनील सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
81 total views, 1 views today