प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) महाप्रबंधक कार्यालय की ओर से सीएसआर मद से 8 अक्तूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी गांव में युवा खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। स्थानीय पंचायत सचिवालय में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त खेल सामग्री बांटे गए।
जानकारी के अनुसार खेल सामग्री में चार फुटबॉल, दो बॉलीबाल, नेट दो एवं अन्य सेट शामिल है। सीसीएल की ओर से सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी अपनी टीम के साथ आए थे।
मौके पर पंचायत के पूर्व पंसस सह समाजसेवी अकलेश्वर ठाकुर, भाजपा प्रतिनिधि राजकुमार ठाकुर, राजेश मंडल, पंचानन मंडल आदि कई गणमान्य उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today