एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया सेफ्टी सदस्य आभाष चंद्र गांगुली को सीएमयू में शामिल किया गया है।
गांगुली के मनोनयन की लिखित जानकारी सीएमयू के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने बीएंडके जीएम को भेजी है। इस संबंध में 27 दिसंबर को गांगुली ने कहा कि हमारा उद्देश्य एरिया मे संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि संगठित और असंगठित मजदूरों को यूनियन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन हमेशा मजदूरों के हक और अधिकार के लिए काम करता है।
इस अवसर पर गांगुली के सीएमयू में मनोनयन पर उन्हें बघाई देने वालो में मधुसूदन भट्टाचार्य, शक्ति मंडल, आर उनेश, राजू भूखिया, शैलेन्द्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद गुप्ता, राजेश कुमार, जगन पासवान, दीपक रजवार, सुनील मुंडा, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, आकाश यादव, मोहन ठाकुर, पिंटू केवट, कामेश्वर साहू, शांति देवी, पंकज कुमार, वकील मल्लाह आदि शामिल है।
134 total views, 1 views today