एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में बीएंडके क्षेत्र ने बीते 17 मार्च को कोयला उत्पादन के इतिहास में रिकार्ड बना दिया। क्षेत्र ने एक दिन में 76174 टन कोयला उत्पादन कर अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन का रिकार्ड बनाया है।
बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्णा ने इस उपलब्धि के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी कामगारों, अधिकारियों, ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों, समाजसेवीयों तथा स्टेक होल्डर्स को साधुवाद दिया है।
इस अवसर पर 18 मार्च को करगली स्थित अपने कार्यालय कक्ष में महाप्रबंधक रामाकृष्णा ने कहा कि टीम वर्क के तहत क्षेत्र के मजदूरों, अधिकारियों, श्रमिक प्रतिनिधियों एवं विस्थापितों को एक साथ लेकर बेहतर उत्पादन एवं डिस्पैच कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीएंडके क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए सभी के साथ मिलकर सार्थक प्रयास किया जाएगा।
103 total views, 1 views today