बीएसएल ने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाया कदम

सीआरएम-3 के एचडीजीएल ने विकसित किया हाई कोटिंग थिकनेस का हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील लिमिटेड (Bokaro steel limited) (बीएसएल) ने आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाया है।

सेल बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम-3 की इकाई एचडीजीएल में पहली बार 450 जीएसएम की हाई कोटिंग थिकनेस के साथ 350 मेगा पास्कल से अधिक इल्ड स्ट्रेंथ वाले हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल का उत्पादन किया गया है।

जो आयात विकल्प के रूप में अनाज और खाद्य भंडारण के लिए साइलो विनिर्माण क्षेत्र में देश के इस्पात बाज़ार की आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

साथ हीं बोकारो स्टील द्वारा स्वदेशी तकनीक से तथा आईएस ग्रेड 277:2018 GP350&EN 10346: S350GD + Z350 जीएसएम के अनुसार विकसित यह उत्पाद आत्मनिर्भर भारत के मिशन को भी मजबूत करेगा। इस तरह के इस्पात की देश में काफी मांग है। फिलहाल इसे अधिकतर दूसरे देशों से आयात किया जाता है।

जानकारी के अनुसार आयात विकल्प के तौर पर बीएसएल में स्पेशल ग्रेड स्टील का उत्पादन इस वर्ष जुलाई माह में स्पेशलिटी स्टील के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना शुरू करने के सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में एक अहम कदम है।

जिसे निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में सीआरएम-तीन व अन्य सहयोगी विभागों द्वारा किया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट को सेल में पहली बार स्टील के इस ग्रेड को विकसित करने का गौरव प्राप्त हुआ है।

बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकाय) अतनु भौमिक ने सीआरएम-तीन, आरएंडसी लैब तथा आरडीसीआईएस की टीम को बहुत ही कम समय में लागत-प्रभावी तरीके से 450 जीएसएम की हाई कोटिंग थिकनेस वाले हाई स्ट्रेंथ गैल्वनाइज्ड क्वायल पहली बार सफलता पूर्वक विकसित करने पर बधाई दी।

इससे पहले बोकारो स्टील प्लांट ने सेल की अनुसंधान इकाई आरडीसीआईएस के साथ मिलकर कई लैब और प्लांट ट्रायल के बाद जीपी 350 + 450 जीएसएम को विकसित किया। ट्रायल के सफल होने के बाद लगभग 300 टन क्वायल को रोलिंग किया गया है।

मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-तीन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (क्वालिटी) पी. एस. कानन, मुख्य महाप्रबंधक (आरडीसीआईएस) एन मंडल, महाप्रबंधक (सीआरएम-तीन) के.के. सिंह की टीम में शामिल उप महाप्रबंधक (आरसीएल) आर दोर्डे, सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम-तीन) महेश सिंह, सहायक महाप्रबंधक (आरडीसीआईएस) संतोष कुमार, प्रबंधक (सीआरएम-तीन) परिचय भट्टाचार्य, प्रबंधक (आरसीएल) निखिल प्रताप सिंह आदि ने जीपी 350+ 450 जीएसएम के विकास में अहम योगदान दिया है।

उल्लेखनीय है कि सीआरएम-तीन की एचडीजीएल लाइन निर्माण स्टील ग्रेड के साथ-साथ ब्रॉडगेज रेंज के साथ उच्च गुणवत्ता वाले स्टील ग्रेड का उत्पादन करने में भी सक्षम है। यह देश की जरूरतों के अनुरूप आने वाले समय में आयात विकल्प के तौर पर स्पेशियलिटी स्टील के नए ग्रेड विकसित करने को प्रतिबद्ध है।

 202 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *