एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में स्थित बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) में औद्योगिक सुरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक हम कदम उठाया गया।
जानकारी के अनुसार बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने अत्याधुनिक एरिया हाइड्रोलिक प्लेटफार्म फायर फाइटिंग वाहन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि यह उन्नत वाहन न केवल संयंत्र की आपात प्रतिक्रिया प्रणाली को और बेहतर बनाएगा, बल्कि कर्मचारियों की सुरक्षा और संयंत्र की परिसंपत्तियों की रक्षा मे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने अग्निशमन सेवा टीम को इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दी और कहा कि यह वाहन विशेष रूप से ऊंची इमारतों में आग लगने या अन्य आपात स्थितियों में राहत और बचाव अभियानों को सुरक्षित सरल और प्रभावी बनाने में सक्षम है। कहा कि यह हाईटेक वाहन 42 मीटर की ऊंचाई तक कार्य करने मे सक्षम है। इसमें 360 डिग्री घूमने वाला बुम लगा है, जिससे सटीक पोजीशनींग संभव है।
कहा कि इसकी मदद से जटिल रेस्क्यू ऑपरेशनो और ऊंचाई पर फायर फाइटिंग दोनों को बेहद कुशलता से अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेल में इस तरह का यह पहला वाहन बीएसएल की सुरक्षा व्यवस्था में अहम संसाधन के रूप में जोड़ा गया है। यह संयंत्र की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और भी मजबूत बनाएगा तथा औद्योगिक सुरक्षा के क्षेत्र में बीएसएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
90 total views, 4 views today