एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) ठेकाकर्मीयों की बैठक 2 दिसंबर को जय झारखंड मजदूर समाज द्वारा आयोजित किया गया।
ठेकाकर्मीयों को 7 दिन के बाद 8 वां दिन री-मेडिकल के साथ साथ सेफ्टी खत्म होने के दुसरे दिन मेडिकल करवाने, इस्पातकर्मीयों का बकाया 39 महिने का एरियर व् रात्री पाली भत्ता का एरियर, ठेकेदार- इन्जीनियर-इंचार्ज गठजोड़ को वेतन मे से पैसा नही लौटाने पर काम से निकाले जाने की परम्परा को समाप्त करने के लिए जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से जनजागरण कार्यक्रम के तहत प्लांट के मील जोन की बैठक हाॅट स्ट्रीप मील केन्टीन रेस्ट रूम आयोजित किया गया, जिसमे हाॅट स्ट्रीप मिल, एचआरसीएफ और सीआरएम में कार्यरत इस्पातकर्मी और ठेकाकर्मीयों ने भारी संख्या मे भाग लिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता मजदूर नेता वी. के. साह ने किया।
बैठक में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी. के. चौधरी ने कहा कि ढ़ोल पीट-पीटकर कर कहने वाले एनजेसीएस नेताओं ने कहा था कि 39 महिने का एरियर देने पर भी समझौता हुआ है, जिसे तीन किस्त मे भुगतान किया जायगा।
लेकिन तीन बर्ष गुजर गया, आज तक एक किस्त भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि रात्री पाली भत्ता की चर्चा भी दूर दूर तक नहीं किया जा रहा है। कहा कि सेल के सभी प्लांट में युनियन का गुप्त मतदान द्वारा चुनाव होता रहा है, लेकिन बोकारो स्टील प्लांट के मजदूरों का दुर्भाग्य है कि प्लांट बनने के उपरांत आज तक मजदूरो को अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर नहीं मिला है। जिसके कारण बोकारो स्टील के मजदूर बंधुआ मजदूर बनके रह गया है।
महामंत्री चौधरी ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन के तुगलकी फरमान के द्वारा ब्लड प्रेशर और सुगर के नाम पर 28 दिन काम से बैठाने के निर्णय के खिलाफ जय झारखंड मजदूर समाज ने बीते 11 जूलाई को एक दिवसीय हड़ताल का नोटिस दिया था। प्रबंधन और एनजेसीएस गठजोड़ से त्रस्त मजदूरों द्वारा हड़ताल की तैयारी को देखते हुए 9 जूलाई को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद तथा प्रबंधन के साथ यूनियन का त्रिपक्षीय समझौता वार्ता हुआ था कि 7 दिन के बाद 8वां दिन री-मेडिकल होगा, बिना नोटिस दिये और बगैर छानबीन किये मजदूरों को काम से नही निकाला जायगा, लेकिन प्रबंधन द्वारा सभी समझौता का उल्लंघन किया जा रहा है।मजदूरों का मेडिकल या री-मेडिकल मे दो-दो महिना विलंब के कारण मजदूरों को आर्थिक तंगी से परेशानी से गुजरना पर रहा है। इसलिए पुनः सभी मांगो के लिए आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें।
उन्होंने कहा कि इस तरह का जनजागरण सभी विभागों में होने के पश्चात आगामी 14 दिसंबर को अधिशासी निदेशक संकाय कार्यालय पर होने वाले विराट प्रदर्शन मे निर्णायक आंदोलन का घोषणा किया जायगा। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के संयुक्त महामंत्री एन के सिंह तथा अध्यक्षता बिजय कुमार साह ने किया।
इस अवसर पर आई. अहमद, शिवशंकर पांडेय, एस. के. सिंह, अनिल कुमार, सी. के. एस. मुंडा, धर्मेन्द्र कुमार, आशिक अंसारी, सुभाष बाउरी, हरेन्द्र चौधरी, बालेश्वर राय, ए. सेनापति, हीरा लाल कुम्भकार, मंसूर अंसारी, जे. जौहर, एन. एन. रजवार, मनोज सिंह, प्रमोद कुमार, त्रिलोचन महतो, कमाल अंसारी, शांतिपद रजवार, राजू कुमार, संतोष कुमार चौहान, सुनील कुमार, विशाल कुमार, राजीव रंजन, सतेन्द्र कुमार सिन्हा, भगीरथ कुमार, इमरान अंसारी, डी. पी. पाठक आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार धमन भट्टी में कार्यरत ठेका मजदूर द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद गेट पास बनने के खुशी मे जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर नाइन में युनियन के महामंत्री बी. के. चौधरी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
77 total views, 1 views today