रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के बीआरपी व् सीआरपी को मानदेय बढ़ोत्तरी के साथ एरियर का भुगतान किया गया। बोकारो झारखंड का पहला जिला बना जिसमें इसका लाभ दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत 84 बीआरपी व् सीआरपी का दिसम्बर माह का मानदेय भुगतान बढ़ोत्तरी व अप्रैल से वर्धित मानदेय का एरियर के रूप में एकमुश्त भुगतान राज्य कार्यालय द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा सभी जिलों में लगभग 2600 बीआरपी/ सीआरपी के मानदेय वृद्धि ₹7100 से 7700 के बीच झारखंड कैबिनेट की बैठक में पारित किया गया था। सभी बीआरपी व् सीआरपी के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पश्चात अप्रैल माह से वृद्धि का निर्णय लिया गया था।
उक्त आदेश के आलोक में बोकारो जिला के 139 बीआरपी तथा सीआरपी का प्रमाण पत्र का सत्यापन विभिन्न बोर्ड से कराया गया। प्रथम चरण में 84 बीआरपी/ सीआरपी का मानदेय भुगतान एरियर के साथ करने हेतू जिला कार्यालय द्वारा राज्य कार्यालय को अनुमोदित कर भेज दिया गया था।वहां से सबों का भुगतान हो गया।
इसे लेकर 16 जनवरी को बीआरपी तथा सी॓आरपी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे, एडीपीओ उदय कुमार, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा, एओ संजीव मल्लिक की भूमिका की सराहनीय प्रयास के लिए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सुकेश कुमार, दीपक प्र. नायक, सागर लाल महथा, आंनद प्रजापति, अम्बरीश नारायण पोद्दार, संजय रजक, रकीब खान, सुनील कुमार सिंहा, विकास चन्द्र मेहता, गंगाधर महतो, कन्हाई चरण नायक, बबलू कुमार, अशोक कुमार वर्मा, अरविंद सिन्हा सहित जिला के विभिन्न प्रखंडो के बीपीओ मौजूद थे।
125 total views, 1 views today