रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बरमसिया ओपी क्षेत्र में बीते 15 मार्च को हुए हत्या के मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने ही रिश्ते के जीजा की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी।
बताया जा रहा है कि यह हत्या होली के दिन हुए एक मामूली विवाद के कारण हुई। बरमसिया पुलिस के अनुसार, होली के दिन आरोपी और मृतक के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई। गुस्से में आकर आरोपी ने पास पड़ी ईंट उठाई और अपने जीजा के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय रहिवासियों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया में लगी है।
57 total views, 57 views today