सड़क दुर्घटना में भाई की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Bokaro district) के हद में बगोदर प्रखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घंघरी के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि हादसे में उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना बगोदर थाना (Bagodar Police Station) क्षेत्र की बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान डुमरी थाना के हद में जनतारा पंचायत अंतर्गत चिरैया मोड़ निकट निवासी पारस अग्रवाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रवीण अग्रवाल के रुप में किया जा रहा है, जबकि घायल प्रेरणा कुमारी के रूप में पहचान किया गया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रवीण अपनी बहन प्रेरणा को लेकर बगोदर स्थित विवेकानंद टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में परीक्षा दिलाने के लिए गया था। लौटने के दौरान घंघरी गांव के निकट युवक का नींद आ जाने से तेज रफ्तार से बाइक डिवाइडर से टकरा गया। जिससे युवक एवं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को डुमरी के मीना जनरल अस्पताल में भर्ती किराया। जहां डॉक्टरों ने युवक को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही घर में कोहराम मच गया।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जिसे भी जानकारी हुई, घटना की जानकारी पर आश्चर्यचकित है। रहिवासियों द्वारा घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए परिजनों को ढाँढस बंधाने का काम करते देखा गया।

 295 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *