प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर सोनरपट्टी में बीते 23 अप्रैल को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गयी।
बताया जाता है कि इस दौरान रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट की वजह से दो महिला समेत आठ जन झुलस गये। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए पहले बिदुपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया।
उक्त हादसे में झुलसे सभी को गंभीर हालत में सदर अस्पताल हाजीपुर से पीएमसीएच पटना भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान 24 अप्रैल को घायल संजीव शाह के पुत्र और पुत्री दोनों का देहांत हो गया। इस हादसे में घायल अन्य छह का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नावानगर सोनरपट्टी में रंजीत साह अपने भाइयों के साथ एक ही मकान में रहते हैं। बीते 23 अप्रैल की दोपहर रंजित साह की बेटी और नाती आये हुए थे। रंजीत की पत्नी अपनी बेटी व नाती के लिए घर में खाना बना रही थी। इस दौरान गैस लिकेज की वजह से पाइप में आग लग गयी।
इससे पहले कि सभी कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज हो गई और रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो महिला समेत आठ झुलस गए। सिलेंडर में विस्फोट की आवाज सुनकर वहां आसपास के रहिवासियों की भीड़ जुट गयी।
घटना स्थल पर जुटे रहिवासियों की मदद से घायलों को पीएचसी बिदुपुर भेजा गया।घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
293 total views, 1 views today