चकला प्लांट के कामगारों का टुटा धैर्य, दूसरी बार कराया कार्य ठप्प

बुलावे पर बैठक में पहुंचे झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा के चकला प्लांट में घपला कर स्क्रैप निकालने, रैयत एवं कामगारों के हितों की अनदेखी कर किया जा रहा कार्य को दुसरी बार पुनः बंद करा दिया गया।

आक्रोशित रैयतों एवं कामगारों ने प्लांट में झाड़ी और साफ सफाई में लगे जेसीबी और हैड्रा मशीन को बंद किया। साथ हीं प्रोजेक्ट हेड बीसी साहू से वर्करों ने मुलाकात कर अपनी मांगो को रखा।

इस संबंध में बीते 14 अक्टूबर को अभिजीत ग्रुप पॉवर प्लांट के वर्करों ने प्रबंधन से कहा कि स्क्रैप कंपनी से जबतक वार्ता नहीं हो जाती तबतक कार्य को बंद रखें। यह भी कहा कि वर्कर द्वारा पहले भी ज्ञापन देकर स्क्रैप निकालने के लिए कोर्ट का आदेश मिलने, वर्कर का स्क्रैपर कंपनी से वार्ता करने तक काम बंद रखे जाने की मांग किया जा चुका था।

इसके बाद भी स्क्रैप निकालने के लिए स्क्रैपर कंपनी द्वारा कोर्ट का आदेश नहीं दिखाया गया। स्क्रैपर कंपनी द्वारा रैयत वर्करों के हितों को लेकर वार्ता अबतक नहीं की गई है। जबतक वार्ता स्क्रैपर कंपनी से रैयतों वर्करों का नहीं हो जाता है तबतक कार्य को बंद रखें।

प्रोजेक्ट हेड बीसी साहू ने वर्करों को आश्वस्त किया कि वार्ता होने तक एक भी स्क्रैप प्लांट से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चंदवा के समाजसेवी एवं कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि रैयत वर्कर कहते हैं कि प्लांट में रैयतों की जान गई है और जमीन भी गया है।

स्क्रैपर कंपनी यहां से स्क्रैप उठाने के लिए कोर्ट का आदेश दिखाए और रैयत वर्करों से वार्ता कर बकाए पैसे का भुगतान करे, इसके बाद स्क्रैप ले जाए हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि वर्करों ने 14 अक्टूबर को एक बैठक कर वर्कर समिति को भंग कर दिया है। वर्करों ने कहा कि अब सामुहिक रूप से वर्करों के हित में निर्णय लिया जाएगा।

खान ने बताया की मामले में हस्तक्षेप के लिए बुलावे पर झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान पहुंचे।

इस अवसर पर वर्करों को संबोधित करते हुए दीपू कुमार सिन्हा और असगर खान ने कहा कि आप अपनी हक की बात लोकतांत्रिक तरीके से शांति पुर्वक प्रोजेक्ट हेड और स्क्रैपर कंपनी के पास रखें। आपका हक, अधिकार को कोई छीन नहीं सकता है।

 127 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *