जेबीवीएनएल के ढुलमुल रवैया से खतरे में स्कूली बच्चों का जीवन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के समीप बीते एक माह पूर्व अज्ञात वाहन की ठोकर से जेबीवीएनएल का विद्युत पोल टूट गया। शिकायत के बाद भी अब तक उक्त पोल को हटाकर नए पोल नहीं लगाया जा सका। जिसके कारण यहां अध्यनरत हजारों छात्रों का जीवन सांसत में है।
जानकारी के अनुसार बीते माह 9 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के मेन गेट से सटे काउंटर के समीप झारखंड विद्युत विकास निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का लगा पोल को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारकर तोड़ दिया गया था, जिसके कारण उक्त सीमेंट का विद्युत पोल तीन टुकड़ा हो गया। इससे जुड़ा तार स्कूल के छज्जे पर आ गया।
डीएवी प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना बीते माह 13 अप्रैल को विभाग के कथारा स्थित कार्यालय में दी गई। बावजूद इसके अब तक इसकी मरम्मति नहीं की गई है, जिससे यहां पढ़ रहे हजारों छात्रों को हमेशा बिजली की चपेट में आने का डर सताने लगा है।
हालांकि, वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देश पर विद्यालय की आठवीं कक्षा तक अध्ययन कार्य स्थगित है। बताया जाता है कि सरकार ने पुनः 13 मई से उक्त कक्षा को चालू करने का आदेश निर्गत कर दिया है।
इस संबंध में डीएवी कथारा के प्राचार्य सह जोन जी के क्षेत्रीय निदेशक बिपिन राय ने 10 मई की देर संध्या एक भेंट में बताया कि उनके द्वारा अबतक दो बार लिखित शिकायत के अलावा आधा दर्जन बार मौखिक सूचना देने के बाद भी इसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है।
इस बावत जेबीवीएनएल कथारा शाखा के कर्मचारियों ने बताया कि इसकी जानकारी उनके द्वारा तमाम विभागीय अधिकारियों सहित कार्यपालक अभियंता तेनुघाट को बीते माह 13 अप्रैल को ही दे दिया गया था। उच्चाधिकारीयों द्वारा निर्देश नहीं मिलने के कारण अबतक क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को नहीं बदला जा सका है।
इस संबंध में पूछे जाने पर जेबीवीएनएल तेनुघाट के कार्यपालक कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने दूरभाष पर बताया कि उन्हें ध्यान नहीं है कि इसकी सूचना उन्हें मिली है। उन्होंने इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही।
68 total views, 1 views today