मुश्ताक खान/मुंबई। ब्राइट फ्यूचर नामक संस्था द्वारा (By bright future) 22 जुलाई को मिशन राहत के नाम से विशेष कार्यक्रम का आयोजन कुर्ला पूर्व स्थित कामगार नगर में किया गया है।
इस कार्यक्रम में फ्रंट लाईन योद्धाओं में पत्रकारों को तर्जीह दी गई है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली और पत्रकार मंगेश सोनावणे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवकों को रोजगार योग्य तैयारी कराना, बेरोजगारों को कहीं न कहीं सेटल करना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है। ब्राइट फ्यूचर नामक संस्था द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं।
संस्था द्वारा कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार हुए लोगों को भी सहायता किया जाता है। मीशन राहत के तहत संस्था द्वारा पत्रकारों को तर्जीह दी गई है। इसके तहत आज 22 जुलाई को 11 से 12 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राशन कीट वितरण करने की योजना है।
376 total views, 1 views today