प्रहरी संवाददाता/बोकारो। आईआरओ एवं पर्यावरण विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देशो के आलोक में 3 मार्च को पुलिस और सीसीएल के सुरक्षा ने कार्रवाई की है। टीम ने दामोदर नदी तट पर अवैध ढंग से लगाये गये ईंट भट्ठा को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार 3 मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा वाशरी दामोदर नदी के किनारे बने ईटा भट्टा को कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के निगरानी और सीसीएल कथारा के क्षेत्रीय सुरक्षा टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्य के लिए सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी आरके सिंह एवं कथारा ओपी प्रभारी प्रिन्स कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
जिसे सफल बनाने में उपरोक्त के अलावे महाप्रबंधक कार्यालय के वरीय सुरक्षा गार्ड शील चंद्र, देवांशु कुमार, संजय कुमार दास एवं झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायक दीपक रंजन ने दी।
151 total views, 1 views today