तीन हज़ार घूस लेते एएसआई गुप्तेश्वर पांडेय को एसीबी ने दबोचा
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) गुप्तेश्वर पांडेय को 24 जून को एसीबी धनबाद की टीम ने 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। एसीबी ने घूसखोर एएसआई को धनबाद कार्यालय ले गयी। जहां उससे पूछताछ चल रही है।
बताया जाता है कि बोकारो जिला के जैनामोड़ स्थित जरीडीह थाना में पदस्थापित एएसआई गुप्तेश्वर पांडेय ने एक कांड में आरोपी महावीर महतो से केस डायरी उसके पक्ष में लिखने के लिए 3 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
जिसके बाद पीड़ित ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से संपर्क किया और एएसआई पांडेय की अवैध मांग से अवगत कराया। बाद में एसीबी की टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर भुक्तभोगी के हाथों 3 हजार रुपये का रिश्वत एएसआई पांडेय को भिजवाया।
पांडे ने भुक्तभोगी महावीर महतो से जैसे हीं रिश्वत की राशि लिया कि एसीबी टीम (ACB Teem) ने उसे रंगे हाथ दबोचा। बाद में एसीबी ने एएसआई पांडे को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद (Dhanbad) कार्यालय ले गयी। जहां उससे पूछताछ चल रही है।
260 total views, 2 views today