प्रहरी संवाददाता/मुंबई। वाइस एडमिरल लिबरल एनियो ज़ानेलेटो, औद्योगिक उत्पादन और इंजीनियरिंग (Industrial Production and Engineering के निदेशक के नेतृत्व में ब्राजील के नौसेना प्रतिनिधिमंडल ने 11 जुलाई को पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह से मुलाकात की।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्षा और पनडुब्बी प्रौद्योगिकी, मेक इन इंडिया, नौसेनाओं के बीच पेशेवर सहयोग की दिशा में पहल, और सभी समान विचारधारा वाली नौसेनाओं, राष्ट्रों के साथ साझा समुद्री हितों के प्रति भारतीय नौसेना के दृष्टिकोण सहित सामान्य हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
खबर के मुताबिक दो दिवसीय यात्रा के दौरान, ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने पनडुब्बियों के रखरखाव पर ध्यान देने के साथ भारतीय नौसेना (Indian Navy) के समकक्षों के साथ व्यापक चर्चा की।
यात्रा के हिस्से के रूप में, प्रतिनिधिमंडल ने मझगांव डॉक्स शिपबिल्डर्स लिमिटेड और भारतीय नौसेना की कलवारी (स्कॉर्पीन) श्रेणी की पनडुब्बी का भी दौरा किया। ब्राजील की नौसेना 4 स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों का भी संचालन करती है और डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बियों के रखरखाव के लिए सहयोग के विकल्प तलाश रही है।
168 total views, 1 views today