बकरी वितरण में धांधली बंद हो, दलित-गरीबों को योजना का लाभ मिले-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के भाकपा माले मोतीपुर शाखा की बैठक 27 अप्रैल को वार्ड 27 में किया गया। अध्यक्षता शाखा सचिव शंकर महतो ने की।
आयोजित बैठक में लेवी, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता, किसान महासभा की सदस्यता, पार्टी की मजबूती पर विचार-विमर्श कर अग्रगति हासिल करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अनीता देवी, दिनेश साह, हीरा सिंह, सुनीता देवी, अनील सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर ताजपुर नगर परिषद के वार्ड 26 शाखा की बैठक मोतीपुर में शाखा सचिव राजदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में भाकपा-माले को और ज्यादा मजबूत बनाने, पार्टी एवं लोकयुद्ध सदस्यता बढ़ाने, शत प्रतिशत लेवी वसूली करने आदि पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर श्यामबाबू सिंह, बखेरी सिंह, मोतीलाल सिंह, मो. कयूम, संजीव कुमार, आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से दलित- गरीब परिवारों के उत्थान के लिए बकरी वितरण योजना चलाया जा रहा है। सामान्य वर्ग के परिवारों को 12 हजार रुपए तक अनुदान पर तीन बकरियां एवं अनुसूचित जाति परिवारों को ₹13500 तक के अनुदान पर तीन बकरियां जिला पशुपालन कार्यालय से मिलना है, लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर धांधली किया जा रहा है।
घूसखोरी कर अपात्र परिवारों को पात्र बनाकर योजना का बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होंने वास्तविक परिवारों को पारदर्शी तरीके से तीन बकरियां देने अन्यथा बकरी पालकों को संगठित कर आंदोलन चलाने की घोषणा की।
29 total views, 29 views today