सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में बैंक ऑफ इंडिया गुआ शाखा संचालित बंद एटीएम मशीन आठ वर्षो के बाद पुनः चालू होने से क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
ज्ञात हो कि, क्षेत्र के लगभग 2000 उपभोक्ताओं के समक्ष कोरोना के समय एटीएम बंद होने से पैसे निकासी की भीषण समस्या बनी हुई थी। बैंक ऑफ इंडिया गुआ में नए शाखा प्रबंधक नीलेश कुमार के दूरदर्शिता एवं सक्रियता से फिर से गुवा में एटीएम मशीन चालू हो गया।
शाखा प्रबंधक नीलेश ने बताया कि बैंक द्वारा कुशलतापूर्वक सभी कर्मचारियों की एकता और एकजुटता बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक उपभोक्ताओं की सेवा में कोई भी कमी नहीं करेगा। भविष्य में निरंतर प्रयास एवं परिश्रम से इस बैंक को आधुनिक व् उत्कृष्ट श्रेणी की सेवा देने वाले बैंक बनाने का प्रयास किया जायेगा।
बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम संचालित करने से बैंक को हो रहे घाटे को देखते हुए इसे स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। सेल गुआ चिकित्सालय के पूर्व आउटर में लगी एटीएम मशीन को निकाल कर इसका एटीएम स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।
क्षेत्र के रहिवासियों ने संबंधित समस्या को ले बैंक ऑफ इंडिया मुंबई मुख्यालय निदेशक एवं क्षेत्रीय जोनल कार्यालय जमशेदपुर प्रबंधक को ध्यानाकृष्ट करते हुए पूर्व की तरह संचालित हो रहे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चालू किए जाने की मांग लगातार करते रहे थे।
यहां के अधिकतर उपभोक्ता बैंक ऑफ इंडिया से ही जुड़े हुए हैं, अतः उनकी परेशानियों को देखते हुए इसे पुनः चालू करने की माँग लगातार होती रही थी। जानकारी के अनुसार चिर वांछित मांग के बाद उक्त एटीएम को पुनः चालू कर दिया गया है। शाखा प्रबंधक नीलेश के पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र मे लंबे अरसे से बंद बैंक आफ इंडिया के एटीएम के चालू किए जाने से क्षेत्र में जान आ गई है।
98 total views, 1 views today