ब्रेक फेल 407 वाहन ने ली एक की जान


विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां थाना (Beef station) के हद में 13 नवंबर को काली मंदिर के समीप ब्रेक फेल (Break failure) 407 गाड़ी पीछे के तालाब में समा गया। इस दौरान तालाब किनारे स्नान कर रहे होटल कर्मचारी  (Hotel staff ) उक्त वाहन की चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां ( Gomiya)मोड़ के होटल में कार्यरत होसिर रहिवासी 55 वर्षीय खिरोधर ठाकुर स्नान करने के लिए काली मंदिर के समीप भिखा हरा तालाब में आया था। ठाकुर वहां स्नान कर ही रहा था, कि अचानक सीमेंट की खाली 407 वाहन क्रमांक- JHO2AK/5451 का ब्रेक फेल हो जाने के कारण पीछे की ओर लुढ़कने लगी। चालक ने नियंत्रण करने की बहुत कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो सका और गाड़ी पीछे से सीधे तालाब में जा गिरा। सर में गंभीर चोट लगने के कारण खिरोधर ठाकुर को तुरंत गोमिया अस्पताल 108 एंबुलेंस से लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ हेलन बारला ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतक अकेला ही अपने घर का पालन पोषण करता था। मृतक के परिवार में एक बेटा और दो बेटी है। दोनों की शादी हो चुकी है। एक बड़ी बेटी थी जिसका देहांत बीमारी से पहले ही हो चुका है। उससे एक बेटा है। उसका भी भरण पोषण मृतक ही करता था। इस घटना से मृतक की पत्नी और परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इधर गोमियां सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंच कर थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मौके पर सहायक अवर निरीक्षक ध्रुव रजक, पीएसआई महावीर पंडित और चालक रामप्रसाद मौजूद थे।

 417 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *