एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 7 जनवरी को अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। अभिभावक मीटिंग में कक्षा दसवीं और 12वीं के प्री बोर्ड परीक्षा का परिणाम अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसमें 10वीं और 12वीं के कक्षा अध्यापकों ने रिजल्ट अभिभावकों और प्राचार्य के सम्मुख प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावक को उनके बच्चों के परफॉर्मेंस को बताया गया। साथ हीं बच्चों के बोर्ड परीक्षा को लेकर मंथन किया गया। मीटिंग में परीक्षा परिणाम को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव एवं विचार -विमर्श कर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने भी अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके सुझाव मांँगे तथा उन्हें आश्वासन दिया कि हम भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
प्राचार्य ने कहा कि आशा है हमारे बच्चे आगामी मार्च महीने में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। हम इसके लिए पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं। हमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षा अनुकूल मिले तो हम और बेहतर परीक्षा परिणाम देने में समर्थ हो सकेंगे।
मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक मदन चौधरी, राजेश शर्मा, एम के चौधरी, एन एल मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, अलका स्मृति आदि शिक्षक व् अभिभावक गण उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today