प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। झारखंड आन्दोलनकारी पुर्व विधायक सुर्य सिंह बेसरा ने 21 जनवरी को धनबाद के सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड नवनिर्माण के लिए बहुत जल्द राजनीतिक विकल्प तैयार किया जायेगा।
इसके लिए 22 जनवरी को धनबाद के मैथन डेम परिसर में संपूर्ण झारखंड के आन्दोलनकारी व भाषा-खतियान आन्दोलन नेतृत्वकर्ता की संयुक्त चिंतन-मंथन शिविर बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में रामगढ़ उपचुनाव पर भी बड़ा निर्णय लिया जायेगा। आंदोलनकारी बेसरा ने कहा कि अबतक सपनो का झारखंड साकार नहीं हो पा रहा है, इसलिए अब आरपार की लड़ाई का आगाज किया जायेगा।
इस अवसर पर भाषा-खतियान आन्दोलनकारी इमाम सफी ने कहा कि झारखंड के रामगढ़ में होनेवाले उपचुनाव में सैकड़ो की संख्या में बेरोजगार छात्र अपनी दावेदारी पेस करेंगे और नेताओ की झंडा फेक कर अपनी झंड़ा गाड़ेंगे।
137 total views, 1 views today