प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (CM) जितन राम मांझी द्वारा बीते दिनों ब्राह्मण समाज (Brahmin society) को लेकर दिये गये आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोशित ब्राह्मण समाज द्वारा बीते 28 दिसंबर को हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी का पुतला दहन किया।
पुतला दहन कार्यक्रम (Program) की शुरुआत वंशीधर अखाड़ा चौक से जुलूस निकालकर सातमिल मोड़ पर आकर पुतला दहन किया गया। गौरतलब है कि जीतनराम मांझी के द्वारा कुछ दिनों पूर्व ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था।
इनके आपत्तिजनक बयान से जगह-जगह पुतला दहन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विष्णुगढ़ ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनकी आपत्तिजनक भाषा से मर्माहत होकर सातमिल चौक में नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
मौके पर ब्राह्मण समाज के शम्भूनाथ पांडेय, राजेंद्र पांडेय, बटेश्वर कुमार मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, रामप्रसाद पांडेय, ऋत्विक मिश्र, सुनील अकेला, संजीत मिश्र, ओमप्रकाश पांडेय, अशोक पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, संजय मिश्रा, अजित कुमार मिश्र, आदि।
सुबोध पांडेय, विजय पांडेय, मन्नू पांडेय, संजय वैद्य, गौतम पांडेय, रवि पांडेय, रवि मिश्र, विशाल पांडेय, अम्बिका पांडेय, अनन्त वैद्य, ओमप्रकाश वैद्य, रंजीत पांडेय, अक्षय कुमार मिश्र, राहुल मिश्र, अंकित मिश्र आदि उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today