अंगवाली दक्षिणी पंचायत में डेढ़ सौ रहिवासियों को दिया गया किर्मीरोधी टिकिया
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आयुष्मान भव: राष्ट्रीय पाक्षिक स्वास्थ्य मेला के प्रथम चरण में 20 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित एचडब्ल्यूसी (स्वास्थ्य उपकेंद्र) में मधुमेह तथा रक्तचांप के 32 मरीजों की जांच की गई।
जानकारी के अनुसार उक्त स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ शीला कुमारी ने क्रमवार सबों की जांच की। जांच कराने वालों में पंचायत सचिव, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, क्षेत्र के पत्रकार, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण महिला, पुरुष शामिल थे। स्वास्थ्य उपकेंद्र में बताया गया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य मेला आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
इसमें स्वास्थ्य से सम्बन्धी विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार आयुष्मान भव: राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अंगवाली दक्षिणी पंचायत की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के लगभग डेढ़ सौ मेल, फीमेल को किर्मीरोग रोधी टिकिया अल्वेंडाजोल खिलाया गया।इस कार्य में एएनएम प्रतिभा कुमारी, सहिया किरण देवी तथा सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं सक्रिय रहीं।
ज्ञात हो कि, उक्त पंचायत के बेहरागोड़ा, रामसिंगबेड़ा, करमाचौकी, सलगाबारी, गाभरमोचरो, बारकेन्दुआ, झोपरोटांड, नावाडीह आदि टोलों में आंगनबाड़ी संचालित है।
92 total views, 1 views today