फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह थाना क्षेत्र के पाथुरीया स्थित टुंगरी जंगल से संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने एक प्रेमी प्रेमिका विवाहिता का शव पेड़ से लटकता बरामद किया। थाना प्रभारी विनय कुमार (Vinay Kumar) ने बताया कि दोनों रिश्ते से देवर भाभी लगते हैं।
बरामद शव के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग चार वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध का मामला चल रहा था। इस संबंध में परिवार सहित ग्रामीणों ने बैठक कर दोनों जोड़ी को काफी समझाने का प्रयास किया था। लेकिन समझाने का प्रयास विफल रहा।
बताया जाता है कि गागंजोरी पंचायत के तिलैया गांव के टोला मूनूडीह के रहने वाले 32 वर्षीय दो बच्चे की मां, पति -दुर्गा प्रसाद हांसदा और 28 वर्षीय बैजनाथ मांझी, पिता महेन्द्र मांझी का पाथुरीया के जंगल में 28 अक्टूबर को प्रेमी-प्रेमिका का शव पेड़ से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा।
जिसकी जानकारी जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार को दी गयी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी। ग्रामीण रहिवासियों के अनुसार बीते 26 अक्टूबर के शाम को दोनों घर से लापता हो गए थे।
जिसकी खोज बीन परिवार सहित ग्रामीणों द्वारा किया गया था। इसे लेकर 28 अक्टूबर की सुबह ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। प्रेमी-प्रेमिका के मौत की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
527 total views, 1 views today