एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में अस्पताल चौक ताजपुर स्थित जला ट्रांसफार्मर बदलने एवं दूसरे खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कर विधुत विभाग द्वारा चालू कर दिया गया है।
उक्त जानकारी भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी। माले नेता सिंह के अनुसार ट्रांसफार्मर ठीक हो जाने के बाद इनौस- भाकपा माले ने 26 जुलाई को अस्पताल चौक जाम आंदोलन को स्थगित कर दिया है।
इस अवसर पर इनौस के आसिफ होदा, मो. एजाज, राखी खान, प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ट्रांसफार्मर लगने के बाद की स्थिति पर विचार- विमर्श के बाद सड़क जाम आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा 25 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
माले नेता ने तमाम ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर बदलने, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लाने, तमाम स्थानों के जर्जर तार, पोल, ट्रांसफार्मर, एवी स्वीच, हैंडल आदि बदलकर प्रतिदिन कम से कम 20 घंटे नियमित विधुत आपूर्ति करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
133 total views, 1 views today