एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत में 7 जुलाई की संध्या आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जनों की बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने किया।
कथारा मोड़ वाशरी मार्ग स्थित कृष्ण चेतना क्लब प्रांगण में आयोजित उक्त बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि हर बूथ को कांग्रेस कार्यकर्ता को मजबूत बनाना होगा। इसे लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को घर-घर जाकर कांग्रेस की नीति और सिद्धांतों से आम जनों को परिचय करना जरूरी है।
पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जो बूथ जितना अधिक मजबूत होगा, उतना ही अधिक हमारी पार्टी की जीत मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व हमें अपने आप को सशक्त करने की जरूरत है, ताकि कहीं से किसी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं रहे। संचालन पंचायत सचिव राजेंद्र वर्मा ने की।
इस अवसर पर उक्त बैठक में बतौर पर्यवेक्षक फुसरो नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सह बेरमो विधानसभा प्रभारी राकेश सिंह, बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह के अलावा प्रखंड सचिव ललन रवानी, वेदव्यास चौबे, धनेश्वर यादव, सुजीत मिश्रा, विजय कुमार राय, मो. नसीम, संतोष राम गौड़, विजय नायक, मो. इस्लाम अंसारी, मो. फारूक, विजय कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आदि।
पवन गोस्वामी, वीरेंद्र वर्मा, मुकेश कुमार, विजय यादव, पवन शर्मा, बिटू कुमार, अमन, आकाश, कुंवर प्रताप सिंह, मुकेश गिरी, रंजीत कुमार, रवि कुमार, बिंदु चंद्र हेंब्रम व् बोड़िया दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले बूथ क्रमांक-31, 32 व 33 के कांग्रेस समर्थक तथा कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today