एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 4 जुलाई को कायाकल्प योजना के तहत पुस्तक सेट व् यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। उक्त आयोजन अर्पिता महिला मंडल तथा ढोरी महिला समिति के सौजन्य से किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक की धर्मपत्नी रूप सिन्हा द्वारा अर्पिता महिला मंडल के तत्वाधान में कायाकल्प के 11 बच्चे व् बच्चियों के बीच पाठ्य पुस्तकों का पूरा सेट तथा स्कूल यूनिफॉर्म वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने सभी आगंतुकों का परिसर में स्वागत करते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा गरीब बच्चों के कल्याण हेतु इस प्रकार का पहल किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विस्थापित परिवारों के बच्चों के लिए फीस माफी योजना, उनके बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए अवश्य ही सहायक सिद्ध होगा।
मुख्य अतिथि रूप सिन्हा ने कहा कि कायाकल्प के बच्चों के साथ अन्य बच्चों के विकास हेतु सीसीएल प्रबंधन विद्यालय प्रबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करता रहेगा। ढोरी क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने कायाकल्प के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस. के. शर्मा, पी. के. सहाय, डॉ आर. सी. झा, सरणजीत कौर तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
296 total views, 1 views today