सिवान का ऐतिहासिक महत्व काफी प्राचीन है-शशि
के.के.सिंह/सिवान (बिहार)। दिल्ली के युवा समाजसेवी शशि शेखर सिंह (Social worker Shashi Sekhar singh) को सिवान जिला के हद में जीरादेइ स्थित जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर कार्यालय में एक अगस्त को भगवान बुद्ध के जीवनकाल से संबंधित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुस्तक के लेखक सह प्रधनाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि शशि शेखर दिल्ली के युवा समाजसेवी हैं, जो सीवान के मिट्टी से जुड़े रहे हैं तथा इस जिले के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहते है।
युवा समाजसेवी शशि शेखर ने कहा कि सिवान का ऐतिहासिक महत्व काफी प्राचीन है। इसके विकास व संवर्द्धन के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि सीवान का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवनकाल से है।
इसको विश्व के मानसपटल पर लाने से स्वतः यहां का विकास हो जायेगा तथा युवाओं को रोजगर का अच्छा अवसर मिलेगा। इस मौके पर अंकित कुमार मिश्र, अंकित कुमार सिंह, मनीष कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।
752 total views, 1 views today