
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। हेल्प फाउंडेशन के द्वारा बीते 11 नवंबर को गिरिडीह (Giridih) के ब्यूटी फील्ड मैदान (Beauty field Ground) में पुस्तक मेला का आयोजन (Book fair oraganized) किया गया। इसमें दिन भर पुस्तक मेला में हजारों की संख्या में पुस्तक प्रेमी पहुंचे और अपने पसंदीदा पुस्तक प्राप्त किए।
आयोजित पुस्तक मेला में कुछ लोगों ने अपनी पुरानी पुस्तक जमा किए। इस मेले में पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्र मोहन प्रसाद, पूर्व जेपीएससी सदस्य सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे और आयोजक समिति को साधुवाद दिया। संस्था के सचिव रितेश चंद्र ने बताया कि नई परंपरा के लिए यह शुरुआत की गई है। इससे पहले भी इस तरह के मेले का आयोजन किया गया था। उसकी सफलता को ध्यान में रखकर यह द्वितीय मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में मात्र 10 रुपये के सहयोग राशि को जमा कर कोई भी व्यक्ति प्राथमिक से लेकर मास्टर डिग्री के अलावा अन्य विभागों के पुस्तक भी प्राप्त कर सकता है। बताया गया कि कई पुस्तक प्रतिष्ठानों का सहयोग भी इस मेले को मिला है। मेला को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार चौबे, योगेंद्र प्रसाद वर्मा, अधिवक्ता रितेश चंद्र, दीनानाथ चौबे, सोनाली कुमारी, काजल कुमारी, अरविंद कुमार, आरती कुमारी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
258 total views, 2 views today