ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नए साल के आगमन के बाद से घना कोहरा तथा ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। हाड़ कंपानेवाली शीत लहरी के कारण लोग बाग शाम होने के साथ ही अपने घर में चले जाते हैं। सड़को पर सन्नाटा पसर जाता है।
शीत लहर के कारण सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले जल्द से जल्द सब्जी बेच कर अपने घर भागने लगते हैं। वहीं सुबह में घने कोहरा के कारण रहिवासी अपने घरों से नही निकल रहे हैं।
कोहरा के कारण खेती पर भी असर पड़ रहा है, जिससे किसान को परेशानी हो रही है। लोग घरों में भी अलाव जला कर उसके पास बैठे नजर आ रहे हैं। इस हाड़ कंपानेवाली शीत लहर से बचने के लिए अब अलाव हीं एकमात्र सहारा शेष नजर आ रहा है।
137 total views, 1 views today