सुशांत सिंह राजपूत और कृति से सेनन स्टारर ‘राब्ता’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘राब्ता’ के ट्रेलर को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। हालांकि, ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ एक सवाल को लेकर सुशांत से उनकी बहस हो गई थी, जिस कारण वह निगेटिव खबरों में भी रहे।
फिल्म पिछले दिनों फिर सुर्खियों में रही, जब यह पता चला कि ट्रेलर में एक विचित्र बूढ़े के किरदार में राजकुमार राव भी हैं, जो इस फिल्म 324 साल के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं।
मेकर्स ने अब फिल्म का पहला सॉन्ग ‘इक वारी आ’ रिलीज़ किया है। यह गाना दो प्यार करने वाले सुशांत और कृति के किरदार के आसपास घूमती है और दोनों एक-दूसरे के खयाल में डूबे नज़र आते हैं। इस गाने को गाया है प्रीतम, अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य ने। सुशांत और कृति की यह फिल्म 9 जून को रिलीज़ होनेवाली है। पिछले कुछ समय से ये दोनों असल जिंदगी में भी अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं।
422 total views, 1 views today