टीज़र के बाद सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ट्यूबलाइट का पोस्टर भी सामने आ गया है। सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि क्या तुम्हें यकीन है? अगर तुम्हें यकीन है तो बैक हिज़ बैक। पहले टीज़र और अब पोस्टर…इसके साथ ही यह उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म से जुड़ी दूसरी चीजें भी जल्दी ही सामने आएंगी।
फिल्म ईद के मौके पर रिलीस होगी। ‘ट्यूबलाइट’ का टीज़र मंगलवार को रिलीस कर दिया गया था। इसे फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था। कबीर ने टीज़र शेयर करते हुए उसमें लिखा कि ईद मनाओ, ट्यूबलाइट के साथ। सलमान इसमें एक फौजी की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि यह फिल्म भारत-चीन युद्ध पर बनी एक लव स्टोरी है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ चाइनीज ऐक्ट्रेस झू झू लीड ऐक्ट्रेस के रोल में हैं। कबीर खान और सलमान खान ने 2015 में एकसाथ हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बनाई थी। इससे पहले भी दोनों ने 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी बनाई थी। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीस होनी है।
317 total views, 1 views today