साभार/ मुंबई। बॉलीवुड में इरफान खान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म का नाम हिंदी मीडियम है। इरफान की गिनती बेहतरीन एक्टर्स में होती है। मगर इस बार इरफान फिल्म में डांस का लुत्फ उठाते दिखे हैं। जी हां। फिल्म का नया गीत ‘सूट करदा’ रिलीज किया गया।
गुरूवार को रिलीज हुए इस नए गीत की एक झलक इरफान ने बुधवार को फैन्स के साथ साझा की थी। इस गाने में इरफान खान के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर भी नजर आईं। आपको बता दें कि एक गंभीर विषय पर बनी इस फिल्म में मैसेज को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है।
फिल्म का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है। संगीत तैयार किया है सचिन-जिगर ने। यह कहानी है एक ऐसे पैरेन्ट्स की जो अपनी बेटी को इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं। स्कूलों की हालत देख माता-पिता के मन में यह बात घर कर जाती है कि अंग्रेजी अब भाषा नहीं बल्कि एक स्टेटस है।
बेटी का एडमिशन करवाने के लिए अभिभावक क्या-क्या करते हैं। यह इस फिल्म का ताना-बाना है। फिल्म की रिलीज डेट 12 मई 2017 तय की गई है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है। इरफान और सबा के अलावा फिल्म में दीपक डोब्रियाल और अमृता सिंह भी नजर आएंगे।
फिलहाल आप लीजिए इस गीत का आनंद।
451 total views, 1 views today