लिट्रा पब्लिक स्कूल पहुँचे बॉलीबुड कलाकार, बच्चों को सिखाये अभिनय के गुर

प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता वृजेन्द्र काला ने 21 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल पहुंचकर यहां के छात्रों को अभिनय के गुर सिखाये।

वृजेन्द्र काला ने राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी स्थित लिट्रा पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। अभिनेता वृजेन्द्र काला ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के साथ ही खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधि भी जरूरी है।

उन्होंने कहा कि यहां कला के क्षेत्र में छात्रों के लिए अपार संभावनाएं हैं। किसी भी क्षेत्र में कामयाबी पाने के लिए जरूरी है कि हम कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ें। जब हम अपनी रुचि के अनुसार अपना रोजगार चुनते हैं तो उस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी छात्र के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

काला ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को हिस्सा लेना चाहिए। अकादमिक शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों को सह शैक्षिक प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी करना शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे छात्रों में सामाजिकता, नेतृत्व गुण, सामाजिक उपयोगिता, सहनशीलता की भावनाएं विकसित होती हैं और बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

लिट्रा पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ममता मेहरोत्रा ने कहा कि उनके स्कूल में सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां आयोजित की जाती रही है, जिससे सभी छात्र अपने देश समाज की संस्कृति को समझे और उसे जीवन में उतारने के लिए प्रेरित हो सके।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजनो से छात्रों को काफी लाभ मिलता है।सांस्कृतिक गतिविधि से बच्चों में संस्कृति के प्रति सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है। जिससे बच्चों का सर्वागिण विकास होता है। शिक्षा संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति क्षमता के विकास के लिए आवश्यक होते हैं।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *