प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत निजी कंपनी (Privately held company) के अभियंता की चार पहिया वाहन बोलेरो चोरी हो गयी। इस संबंध में अभियंता ने बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार पेयजल स्वच्छता विभाग के अधीन निजी कंपनी इनजी कोन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक संजय कुमार शर्मा की गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग 1/b स्थित अभियंता विपिन हेंब्रम के किराए के मकान में रहते हैं।
रोज की तरह वह अपनी गाड़ी घर के बाहर ही खड़ी किया करते थे। बीती 15 दिसंबर की रात्रि चोरों ने उनकी बोलेरो गाड़ी क्रमांक JH10AQ/3636 उड़ा कर ले गए।
इस संबंध में अभियंता विपिन हेंब्रम ने बताया कि सुबह जब सो कर उठे तो देखा गाड़ी उक्त स्थान पर खड़ी नहीं थी। उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ और मेज पर वह चाबी रखे हुए थे उसे देखा तो वह वहीं पर था। इसकी सूचना पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह को दिया। मुखिया ने गोमियां थाने को इसकी सूचना दी।
थाना के सअनि अहमद अली खान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
253 total views, 1 views today