प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बीती 22 जुलाई की रात्रि बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ महावीर चौक से बोलेरो वाहन की चोरी हो गयी। इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा मोड़ महावीर चौक निवासी वाहन मालिक सरयु विश्वकर्मा ने बीते 23 जुलाई की संध्या अपनी बोलेरो संख्या JH09Z/7038 को अपनी आवासीय दुकान सन्नी इंजीनियरिंग वर्कशॉप के सामने लगाया था।
रात्रि में चोर उक्त बोलेरो को लेकर चंपत हो गया। इस संबंध में 23 जुलाई को सरयू विश्वकर्मा ने बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक-62/21 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
342 total views, 1 views today