धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ थाना के गरहमुर्गी में 21 सितंबर को एक बोलेरो पिकअप वैन क्रमांक-JH10BN/2137 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चालक व् उप चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
इस संबंध में बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वैन में सवार चालक व् उप चालक ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था, जिस कारण वैन चालक के नियंत्रण में वैन नहीं रहा और वैन सड़क किनारे 11 केवीए पोल से टकराकर पलट गई।
गनीमत सिर्फ इतनी रही कि दुर्घटना में किसी की मौत नही हुई। मुखिया ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक तथा खलासी को ग्रामीणों ने निकाला। उन लोगों के मुह से शराब की बदबू आ रही थी। इस पर ग्रामीणों ने चालक को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर घायल अवस्था में ही दोनों घटनास्थल से फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैन बोकारो बाड़ी सिमर से धनबाद में खराब पड़े दो ट्रांसफार्मर को बनाने के लिए ले जाया जा रहा था। बनासो मुखिया पटेल ने दूरभाष के माध्यम से स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन एवं ग्रामीणों के सहयोग से वैन को जेसीबी के द्वारा सीधा कर थाने ले जाया गया है।
387 total views, 1 views today