प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया (Education World India) ने सी-फोर्स के सहयोग से वर्ष 2021-22 के लिए देश भर के 332 निजी स्कूलों की रैंकिंग जारी की है।
विभिन्न श्रेणी के आधार पर जारी की गयी रैंकिंग में को-एजुकेशन की श्रेणी में झारखंड के 24 स्कूलों को जगह दी गयी है। इसमें रांची के छह स्कूल शामिल हैं। साथ ही बोकारो का दो स्कूल भी जगह बनाने में कामयाबी पायी है।
जानकारी के अनुसार डीपीएस (DPS) रांची देश भर के को-एजुकेशन स्कूलों में 61वें स्थान पर है, जबकि टॉप 250 स्कूलों में रांची के पांच स्कूल शामिल हैं। जेवीएम श्यामली को 134वां, संत थॉमस स्कूल को 145वां, डीएवी बरियातू को 187वां, डीएवी कपिलदेव को 209वां और संत एंथोनी स्कूल को 222वां रैंक हासिल हुआ हैं।
बीते वर्ष की तुलना में राज्य (State) के सभी स्कूलों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। उधर, टॉप 100 रैंकिंग में डीपीएस रांची के अलावा डीपीएस बोकारो 62वें, लोयला स्कूल जमशेदपुर 87वें और चिन्मया विद्यालय बोकारो स्टील सिटी 99वें स्थान पर है।
इसके अलावा 101 से 332वें रैंक तक जमशेदपुर के चार, धनबाद के दो, देवघर से एक, बोकारो व हजारीबाग से तीन-तीन और पूर्वी सिंहभूम से एक स्कूल ने रैंकिंग हासिल की है। स्कोर कार्ड में स्कूलों को 14 बिंदुओं पर 100 -100 अंक तय थे।
379 total views, 1 views today