प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सेवा भारती बोकारो के सेवा – संबंधित प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक 9 अक्टूबर को संघ कार्यालय सेक्टर – 2/ए में अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक ब्रह्मनाद एवं गायत्री मंत्र से प्रारम्भ किया गया।
बैठक में अभ्यंकर ने सेवा भारती के मूल उद्देश्यों व भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि सेवा भारती नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा करती रही है।
समाज के वंचित, उपेक्षित, पीड़ित हर प्रकार से अभावग्रस्त लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, सामाजिक आयाम के माध्यम से परिवर्तन का कार्य करना हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सेवा बस्तियों, नगरों व पिछड़े गांवों में सेवा कार्य करने हेतु संपर्क स्थापित करने का एक लक्ष्य तय करना है।
इसके माध्यम से गाँवों एवं शहरी क्षेत्र के सेवा बस्तियों में रहने वालों को सक्षम, स्वावलम्बी, चरित्रवान, संस्कारवान व राष्ट्रभक्त बनाना है । उन्हें छोटे-छोटे व्यवसाय व कार्य के माध्यम से हर प्रकार से आत्मनिर्भर बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सेवा भारती साधन – सम्पन्न लोगों एवं सेवा बस्तियों में उपेक्षित लोगों के बीच कड़ी के माध्यम से परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। हमें और अधिक गति से आगे कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में क्षेत्र सेवा प्रमुख अजय कुमार, प्रांत सेवा प्रमुख अरूण कुमार, राजेश कुमार, धीरेन्द्र गोप, मनोज अग्रवाल, अविनाश कुमार, श्याम सुन्दर जैन, रामवचन सिंह एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे। उक्त जानकारी देते हुए सेवा भारती बोकारो के सचिव रामवचन सिंह ने कहा कि आयोजित बैठक की समाप्ति कल्याण मंत्र के साथ किया गया।
231 total views, 1 views today