चैम्पियनशिप में बोकारो से 44 एवं झारखंड से 129 छात्र छात्राओं ने लिया था हिस्सा
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। उत्कल कराटे स्कूल की ओर से ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित 13वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय चास की सपना कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर झारखंड सहित बोकारो जिला का नाम रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार उक्त कराटे चैंपियनशिप में सपना के अलावे चंदनक्यारी की छात्रा पूजा कुमारी, कसमार की आकांक्षा कुमारी, सबा परवीन, खुशबू कुमारी ने सिल्वर मेडल, गोमियां की नीलम कुमारी, सोनामुनि कुमारी, गिरिडीह की सोनिया कुमारी एवं रीना कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सभी छात्राये कस्तूरबा गांधी विद्यालय बोकारो की छात्रा है जिन्होंने अपने-अपने इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर परचम लहराया।
बताया जाता है कि इंडियन स्कूल आफ लर्निंग बोकारो थर्मल के छात्र तन्मय कुमार गोप सात वर्ष की आयु वर्ग में कुमते में सिल्वर मेडल एवं सुमित कुमार महतो 13 वर्ष आयु वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। बेरमो निवासी डीएवी के छात्र अभिज्ञान तिवारी ने 14 वर्ष आयु वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे बोकारो थर्मल निवासी प्रशिक्षक सिंचाई महादेव गोप ने जानकारी देते हुए 27 दिसंबर को बताया कि बीते 21 से 24 दिसम्बर तक भुनेश्वर में संपन्न कराटे चैम्पियनशिप में झारखंड सहित बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्र प्रदेश सहित कुल 14 राज्यो से आये 850 कराटे छात्र, छात्राओं ने भाग लिया था।
जिसमें बोकारो जिला से कुल 44 छात्र छात्रा सहित झारखंड से कुल 85 छात्र छात्राओं ने चैम्पियनशिप में भाग लेकर बोकारो सहित झारखंड का नाम रौशन किया। सिंचाई महादेव गोप ने बताया की हरिप्रसाद पटनायक द्वारा सभी कराटे छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय बोकारो के वार्डन एवं शिक्षिकाओं ने सभी छात्रोंओ को बधाई दी है। इस अवसर पर नकुल यादव, पंकज यादव, पायल कुमारी, विक्रम कुमार नायक आदि उपस्थित थे।
143 total views, 1 views today