प्रहरी संवाददाता/बोकारो। सेवा भारती झारखंड प्रांत द्वारा प्रत्येक वर्ष 18 से 24 अक्टूबर तक बाल शिक्षा केन्द्रों के आचार्य एवं आचार्याओं का छ: दिवसीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है। उक्त जानकारी सेवा भारती बोकारो के सचिव राम बचन सिंह (Secretary Ram Bachan Singh) ने दी।
सचिव सिंह ने बताया कि कार्य विस्तार एवं गुणात्मक विकास हेतु गुणवता युक्त शिक्षा, संस्कार, सेवा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, व्यवस्था कौशल, व्यायाम – योग, आसन, प्राणायाम, खेल व अन्य विषयों के अतिरिक्त नेतृत्व क्षमता विकास, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक सुरक्षा सह जागरूकता का प्रशिक्षण दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना से सावधानियाँ व बचाव पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस वर्ष प्रान्तीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग-सेवाधाम, गुड़ीडीह, जोन्हा राँची में छः दिवसीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है।
सिंह ने कहा कि बोकारो से सेवा कार्य में विस्तार को ध्यान में रखकर नगरीय क्षेत्र के सेवा बस्तियों (स्लम एरिया) एवं ग्रामीण क्षेत्रों से योजनापूर्वक कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया है।
जिसमें झोपड़ी कॉलोनी, बीएसएल एलएच कॉलोनी, सोना टाँड़, काश्मीर कॉलोनी, रानी पोखर एवं अन्य स्थानों से नूतन एवं पुरातन शिक्षिकाओं को भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि सभी शिक्षिकाओं को रेल मार्ग द्वारा प्रशिक्षण लेने के लिए बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से विदा किया गया। विदाई के अवसर पर आरएसएस के धनबाद विभाग के सेवा प्रमुख राजेश जी, स्वयं सचिव राम वचन सिंह, स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिवशंकर प्रसाद, स्वावलम्बन प्रमुख मीना देवी, निरीक्षिका रेणु सिंह, शुभावती देवी, निरीक्षक कृष्णा कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजेश जी ने सभी शिक्षिकाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सब पूरे मनोयोग एवं तन्मयतापूर्वक वहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटें और सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करें।
समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद महिला, पुरुष एवं बच्चों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन व सेवा के माध्यम से उन्हें शिक्षित, स्वस्थ, स्वावलम्बी व आत्मा निर्भर बनायें। शिक्षित, स्वस्थ व समरस समाज ही राष्ट्र को परम वैभवशाली एवं पुनः विश्व गुरु बना सकता है।
402 total views, 1 views today