एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के 27वें उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के रूप में गिरिजा शंकर प्रसाद ने एक जुलाई को अपना पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान डीडीसी संदीप कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उन्हें पदभार सौंपा।
ज्ञात हो कि, गिरिजा शंकर प्रसाद (जी. एस. प्रसाद) इससे पूर्व संयुक्त सचिव, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग रांची झारखंड के पद पर पदस्थापित थे।
जानकारी हो कि, बीते दिनों राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए निवर्तमान डीडीसी संदीप कुमार को निदेशक खेलकूद, पर्यटन, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया था।
जी. एस. प्रसाद के पदभार ग्रहण के अवसर पर डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा प्रभाष दत्ता, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला अभियंता हरी दास, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, डीआरडीए के पंकज दूबे, माणिकचंद्र प्रजापति सहित डीआरडीए कर्मीगण उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today